
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी हलचल तेज हो गई है। बता देंगे समाजवादी पार्टी के दिग्गजों वरिष्ठ नेता आजम खान से आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आज हम से भी बात की। सीतापुर जेल में बंद आजा मां और अब्दुल्ला के बीच करीब 2 घंटे तक मुलाकात चली इसके बाद इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सीतापुर जेल में आजम और अब्दुल्ला से मिलने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि इस सरकार में नौकरशाही कंट्रोल में नहीं है मैंने कई बार आजम खान से मिलने का प्रयास किया लेकिन इस सरकार में विधायकों के अधिकारी भी इस सरकार ने छीन लिए हैं।
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह ने कहा कि आजम खान को जेल में झूठे मुकदमे में रखा गया है या बिल्कुल गलत। आजम खान ने विकास किया है किसी के साथ गलत नहीं किया बीजेपी सरकार की यह परंपरा चल रही है यह गलत है।
आपको बता दें कि कल यूपी टेट की परीक्षा में पेपर लीक आउट हो जाने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में इससे पहले भी दो बार पेपर लीक हुआ है और आज एक बार और हो गया इस सरकार में कहीं कंट्रोल नहीं है। जो माफिया पेपर लीक करते हैं कहीं ना कहीं सत्ता के लोग भी उनसे मिले होते हैं और उन सत्ता के लोगों का इसमें अहम रोल होता है इस सरकार में भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम पर है।
समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर बोलते उन्होंने कहा कि जल्दी खुशखबरी मिलने वाली है यह विलंब नहीं है। या राजनीति है कब क्या करना है कैसे करना है आपके सामने रंजीत नहीं बता सकते आपने हमारे कई बयान सुने होंगे इसलिए अब जिन्ना पर नहीं बोलना है।