
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति(poltics) में आप चाचा और भतीजे की बीच बगावती स्वर दिन पर दिन तेज होते जा रहे हैं। आज ईद के अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। साथियों ने अपनी अगली राजनीति कदम के भी संकेत दिए। बता दें कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी (sp) के बैठक में ना भुलाना राज शिवपाल यादव लगाता अखिलेश यादव से नाराज हैं और वही अखिलेश(akhilesh) और शिवपाल के बीच लगातार बयानबाजी जारी। अखिलेश यादव ने शिवपाल की भारतीय जनता पार्टी से करीबी का मुद्दा उठाकर उन्हें पार्टी में जाने की बात कही तो वही शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें विधानमंडल दल से निकालने की बात करते रहे हैं। वही आज ईद के अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट के जरिए कहा कि जिसे हमने चलना सिखाया, वह हमें रौंदता चला गया।
आगरा: ताजमहल में घुसने पर अड़े परमहंस दास, कहा- शुद्धिकरण किए बिना नहीं जाऊंगा
वहीं राजनीति के जानकार कहते हैं कि कि शिवपाल यादव(shivpal) कहां टूट सीधे तौर पर अखिलेश यादव पर हमला है इससे साफ हो गया है कि शिवपाल यादव प्रदेश में जल्दी राजनीति का अगला कदम उठाने की तैयारी कर चुके हैं। ईद के अवसर पर आज शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। शिवपाल यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया इसके बाद भी अगर नाराज हो तो किस स्तर पर हमने हृदय को चोट दी होगी। शिवपाल ने आगे लिखा कि हमने उसे चलना सिखाया और वह हमें नहीं पता चला गया। एक बार फिर पुनर्गठन आत्मविश्वास और सब के सहयोग की शक्ति से ईद की मुबारकबाद।
प्रयागराज: HC से अयूब खान को राहत, सीएम योगी को जान से मारने की धमकी के मामले में अग्रिम जमानत मंजूर