IndiaIndia - World

शिवसेना विधायक रमेश लटके की हार्ट अटैक से मौत, आकस्मिक निधन से पार्टी को लगा बड़ा झटका 

मुंबई के अंधेरी पूर्व से शिवसेना विधायक रमेश लटके(Shiv Sena MLA Ramesh Latke ) अब हमारे बीच नहीं रहे। दरअसल, रमेश लटके दुबई में अपने दोस्त से मिलने गए थे। और बुधवार रात को हार्ट अटैक(heart attack) आने से दुबई(Dubai) में ही मौत हो गई।

52 वर्ष में ली अंतिम सांस

रमेश लटके की उम्र 52 साल थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुबई से रमेश की शव को मुंबई लाने की कोशिश की जा रही है।
रमेश लटके साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश शेट्टी(Suresh Shetty) को हराकर पहली बार अंधेरी ईस्ट से विधायक बने थे. इसके बाद साल 2019 में रमेश लटके दूसरी बार निर्दलीय उम्मीदवार एम पटेल को हराकर विधायक का चुनाव जीते थे. रमेश लटके कई बार बीएमसी में पार्षद भी रह चुके हैं.

शिवसेना में शोक की लहर

वहीं उनके निधन की खबर सामने आने के बाद शिवसेना में शोक की लहर है. बता दें कि विधायक रमेश लटके कुछ दिनों से अपनी फैमिली के साथ दुबई में थे. रमेश लटके शिवसेना के तेज-तर्रार नेताओं में गिने जाते थे. रमेश लटके के आकस्मिक निधन से पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: