सुपर डांसर 4 में शिल्पा का कमबैक, पुराने अंदाज ने बदला फैंस का मिजाज
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल भरे थे। बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के पोर्न केस के आरोपों के कारण शिल्पा पर भी जमकर कीचड़ उछाला गया। लेकिन अब मुसीबत के काले बादल छट रहे हैं और शिल्पा की गाड़ी भी पटरी पर आ रही है। इस केस की वजह से शिल्पा ने कुछ दिनों के लिए डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 से ब्रेक लिया था।
लेकिन अब वह इस शो पर वापसी कर रही हैं। इस शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। वह इस शो पर जज के तौर पर नजर आ रही थीं। गुरुवार को शो के सेट से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। अब शिल्पा के कमबैक वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी संभाले नहीं संभल रही है।
बता दें कि ये प्रोमो वीडियो सुपर डांसर 4 प्रसारित करने वाले टीवी चैनल सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस प्रोमो में शिल्पा, गीता कपूर और अनुराग बासु नजर आ रहे हैं। वहीं, इस प्रोमो में पृथ्वीराज कोंगारी का परफॉर्मेंस भी नजर आ रहा है। वीडियो में पृथ्वी से इंप्रेस होकर शिल्पा अपने पुराने अंदाज में डैब करते हुए उनकी तारीफें करती दिखाई दे रही हैं।
इस अदाकारा की शख्सियत हमेशा मुस्कुराते रहने की है, लेकिन बीते दिनों शिल्पा के चेहरे से हंसी गायब थी। लेकिन डांस शो पर वह स्माइल फिर से नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- कलकत्ता कोर्ट के फैसले से ममता सरकार में चीख-पुकार, सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगी गुहार