फ़िल्म दोस्ताना के गाने पर शिल्पा शेट्टी और जॉन अब्राहम साझा किया डांस वीडियो
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने अतरंगी वीडियो और पोस्ट को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों उनके चेन्नई एक्प्रेस के डायलॉग ने जमकर वाहवाही लूटी थी, वहीं अब हाल ही में उनका एक वीडियो और वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई है।
जॉन के साथ किया झूमकर डांस
जी हां, फिटनेस क्वीन और हैंडसम हंक यानी कि शिल्पा शेट्टी और जॉन अब्राहम जब एक साथ दोस्ताना फिल्म में नजर आए थे तो दोनों की केमिस्ट्री की लोगों ने जमकर सराहना की थी। वहीं एक बार फिर दोनों साथ में दोस्ताना के गाने ‘शट अप एंड डांस मेक अ बाउंस’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। फैंस जमकर दोनों के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
नए शो में नजर आ रही हैं शिल्पा
बता दें कि इन दिनों शिल्पा शेट्टी ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर इन दिनों बतौर जज नजर आ रही हैं। उनके वीडियो इंटरनेट पर आए दिनों वायरल होते रहते हैं। इसके अलावा वे एक और शो ‘फिल्मी मिर्ची’ में नजर आ रही हैं. इस शो में शहनाज गिल, जैकलिन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम नजर आ चुके हैं। इस शो में सेलेब्स अपनी फिटनेस और डाइट को लेकर खास चर्चाओं में हैं।