![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220313_162305.jpg)
शिल्पा शेट्टी और गोविंदा का डांस वीडियों वायरल, फैंस बोले- पहले गाना तो बजा लो…
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिनों वाहवाही लूटती हैं। वहीं इस बार भी वे वीडियो शेयर कर सुर्खियों में आ गई हैं। जी हां, हाल ही में शिल्पा ने एक वीडियो इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी गोविंद का डांस देखने लायक है। बता दें कि ये वीडियो इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट का है।
ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए गोविंदा और शिल्पा
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वे गोविंद के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों ही ट्रेडिशनल ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। जहां गोविंदा ने कुर्ता पजामा पहना है तो वहीं शिल्पा साड़ी में नजर आ रही हैं, लेकिन ये वीडियो अभी भी फीका है क्योंकि इसमें साउंड ही नहीं है।
फैंस ने की रिक्वेस्ट
इस वीडियो के शेयर करने के बाद फैंस के जमकर कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई वीडियो तो ठीक है, लेकिन सुनाई नहीं दे रहा है पहले गाना तो बजाओ। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या बात है एक बार फिर दोनों साथ में। फिलहाल तो बता दें कि दोनों एक साथ ‘परदेसी बाबू’, ‘आग’, ‘छोटे सरकार’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं।