शामली: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री से पहले धारा144 लागू
कांग्रेस के फ्लेक्स और होल्डिंग भी फटे पढ़े थे इसको लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवासन ने नाराजगी जताई।
शामली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन है। दूसरे दिन की यात्रा आज बागपत के मावीकला से प्रारंभ हुई। इसके बाद आज शाम या यात्रा शामली में शुरू हुई यात्रा के शामली में एंट्री से पहले ही डीएम जसजीत कौर ने धारा 144 लागू कर दी है। इसको लेकर कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई है।
बुधवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा बागपत जनपद के मावीकला से शुरू हुई थी, मगर राहुल गांधी के पहुंचते ही बिजली चली गई इससे अंधेरा हो गया कांग्रेस सांसद ने मावीकला से कड़कड़ाती ठंड और अंधेरे के बीच ही सुबह 6:15 पर यात्रा शुरू की। यह यात्रा करीब 1 घंटे तक अंधेरे में आगे बढ़ती रही यात्रा के रूट पर लगे कांग्रेस के फ्लेक्स और होल्डिंग भी फटे पढ़े थे इसको लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवासन ने नाराजगी जताई।
MP: पुलिस ने ढहाया BJP नेता का होटल, चाँद सेकंड में हुआ जमींदोज
3 दिन यूपी में रहेगी भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में 3 दिन रहेगी। यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत दिल्ली के कश्मीरी गेट से होकर गाजियाबाद होते हुए लोनी पहुंची। लोनी गाजियाबाद के होते हुए पहले दिन की यात्रा बागपत के मावीकला में समाप्त हुई वही दूसरे दिन की यात्रा हमारी कला से प्रारंभ होकर शामली तक जाएगी जबकि तीसरे दिन की यात्रा शामली से होते हुए पुनः हरियाणा में प्रवेश करेगी।