
शर्मनाक : पिता ने अपनी शादी-शुदा बेटी के साथ किया दुष्कर्म , केस दर्ज
उत्तराखंड : हरिद्वार से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आ रही है। यहाँ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी BHEL कर्मचारी ने पहले अपनी शादी-शुदा बेटी की कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको बेहोश किया बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस द्वारा कोर्ट से निर्देश आने के बाद पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बतया की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती की शादी दिसंबर 2020 में ज्वालापुर निवासी लड़के से हुई। दोनों के बीच दहेज़ को लेकर जब झगड़े होने लगे तो वो अपने पिता के पास वापिस आ गयी।
वो हरिद्वार में अपने पिता के सरकारी क्वार्टर में रहने लगी। 16 जुलाई को उसके पिता ने उसे अपने कमरे में बुलाया। उसको कोल्ड ड्रिंक पीने को कहा। कोल्ड्रिंक में उसके द्वारा पहले ही नशीला पदार्थ मिला दिया गया था। कोल्ड्रिंक पीते ही युवती का सर भारी होने लगा फिर उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद युवती ने रोते हुए सारा किस्सा अपनी माँ को बताया।
बतया जा रहा है कि 9 जुलाई को उसका पिता किसी और युवती को लेकर घर आया था। जिसपर युवती और उसके पिता के बीच विवाद हो गया था।
बेटी ने आरोप लगाया है कि पिता उसपर कई बार अश्लील टिप्पणी भी कर चुके हैं। बेटी ने इस वारदात की शिकायत रानीपुर कोतवाली पुलिस में की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया उसके बाद युवती ने कोर्ट का दरवाजा खटखटया। कोर्ट की दखलंदाज़ी के बाद पुलिस ने उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े :- ब्लड कैंसर पीड़ित अनु की मदद के लिए CM धामी ने बढ़ाया मदद का हाथ