शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद आज गृह जनपद शाहजहांपुर पहुंचे। जहां उन्होंने 2 किलोमीटर लंबी पुल का निरीक्षण किया। बता दें कि योगी सरकार दो में पीडब्ल्यूडी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे जितिन प्रसाद ने अफसरों को पुल के गिरने की जांच जल्दी पुल बनाने का काम शुरू करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश को भी लेकर बड़ा ऐलान किया।
गौरतलब है कि शाहजहांपुर में बने नवनिर्माण के गिर जाने के बाद आज नए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने दौरा किया इस दौरान पी डब्लू डी, सेतु निगम और तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने पुल गिरने की जांच और जल्दी पुल निर्माण का काम शुरू करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें की कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने सुबह की सड़कों को भी लेकर इस दौरे के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 2 महीने के अंदर प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगे जिसमें प्रदेश की 24 करोड जनता को बड़ी राहत मिलेगी। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में जितिन प्रसाद प्राविधिक शिक्षा मंत्री का पद संभाल रहे थे तो वहीं इस बार उन्हें केशव प्रसाद मौर्य के विभाग पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी दी गई है।