![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220303_175326.jpg)
शाहिद कपूर ने बहन की सना के तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट
शाहिद कपूर की बहन सना कपूर की शादी हो चुकी है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। सना ने मयंक पाहवा से शादी की है। इस शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए हैं। शाहिद इस शादी में काफी खुश नजर आ रहे हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा- ‘समय कैसे बीत जाता है बिट्टो अब दुल्हन बन गई है। सब बहुत जल्दी बड़े हो गए मेरी बेबो सिस्टर।’
शादी में शामिल हुए ये लोग
इस शादी में सना की मौसी रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह भी पहुंचे हैं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें की मयंक पहावा बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मनोज पहावा और सीमा पहावा के बेटे हैं। मनोज ने सलमान खान की कई फिल्मों में काम किया है वहीं सीमा पहावा ने गंगूबाई काठियावाड़ी, बधाई दो जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों में काम कर चुकी हैं सना
सना की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में अपना किरयर शानदार फिल्म से किया था। इसके अलावा वे साल 2018 में फिल्म खजूर पे अटके में भी दिखाई दी थीं।