India Rise Special

शादी शगुन योजना, क्या हैं योजना के लाभ ?

Shadi Shagun Yojana : शादी होने का मतलब दो लोगों के साथ साथ दो परिवारों का मिलन भी होता है। किसी की शादी करवाने के लिए कितना पैसा खर्च होता है इस बात से हम कोई अच्छे से वाकिफ है। खासतौर पर भारतीय समाज में जहां पर शादी को बहुत ही धूमधाम से एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। इस धूमधाम से हो रही शादी में खर्च भी बहुत अधिक होता है। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी बेटे की शादी धूमधाम से की जाए। यही वजह होती है कि वह खुद खर्चा करते हैं।

यह भी पढ़े : अगर शरीर पर दिखे कोरोना वायरस का यह नया लक्षण तो तुरंत हो जाएं सावधान 

वहीं दूसरी ओर भारत में कुछ ऐसे अल्पसंख्यक समाज के लोग भी हैं जो कि अपने बच्चों की शादी पर खुलकर खर्च करने में भी नाकामयाब रहते हैं। माता पिता खास तौर पर बेटी की शादी में अधिक खर्च करते हैं। भारतीय समाज की चली आ रही नीतियों के अनुसार वधू पक्ष से ही तैयारियां की जाती है। इसी वजह से बेटी के माता-पिता को ज्यादा खर्चा करना पड़ता है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसी योजना लेकर आए हैं जिसमें अल्पसंख्यक समाज अपनी बेटी की शादी को भी धूमधाम से करने में सक्षम होगा। इस योजना का नाम शादी शगुन योजना (Shadi Shagun Yojana) है। आज हम आपको इसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप भी इस योजना का पूरी तरीके से लाभ उठा सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें।

क्या है शादी शगुन योजना?

भारत देश में महिला समाज के लिए हमेशा से ही कई योजनाएं बनाई जा चुकी है। ऐसे ही लड़कियों की जिम्मेदारी उठाते हुए हमारी केंद्र सरकार ने से पहले भी कई योजनाएं बनाई हैं ताकि महिला वर्ग को इन योजनाओं से फायदा हो सके।

यह भी पढ़े : अगर शरीर पर दिखे कोरोना वायरस का यह नया लक्षण तो तुरंत हो जाएं सावधान 

भारत देश में कई ऐसी लड़कियां होती है जोकि किसी कारण चलते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। या तो उनका परिवार गरीब होता है या फिर उनके परिवार में रूढ़िवादी सोच के चलते उनको पढ़ाया नहीं जाता है। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अल्पसंख्यक वर्ग के होने के चलते संसाधनों की कमी की वजह से अपनी बेटी को पढ़ा नहीं पाते।

इसी वजह से भारत की सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए खास तौर पर एक ऐसी योजना बनाई है ताकि वह अपनी बेटियों को प्रोत्साहन प्रदान कर सकें। ऐसा कई बार हुआ है जब लोग अपनी बेटियों की शादी की चिंता में बेटियों को पढ़ा नहीं पाते हैं। यह योजना इसी अल्पसंख्यक वर्ग के लिए है।

यह भी पढ़े : अगर शरीर पर दिखे कोरोना वायरस का यह नया लक्षण तो तुरंत हो जाएं सावधान 

उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत कार्यरत संस्थान मौलाना आज़ाद शिक्षा फाउन्डेशन ने शादी शगुन योजना का प्रस्ताव रखा था। अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त 2017 को शादी शगुन योजना (Shadi Shagun Yojana) की शुरुवात की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में अल्पसंख्यक वर्ग यानी कि मुस्लिम वर्ग को अपनी बेटियों की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। यह योजना शादी अनुदान योजना के अंतर्गत आती है।

यह भी पढ़े : अगर शरीर पर दिखे कोरोना वायरस का यह नया लक्षण तो तुरंत हो जाएं सावधान 

क्या है शादी अनुदान योजना?

भारत देश में लड़कियों की पढ़ाई की स्थिति कैसी है इस बारे में हर कोई अच्छे से जानता है । अल्पसंख्यक समाज में स्थिति और भी बदतर है।इसी वजह से हमारी सरकार ने शादी अनुदान योजना (Shadi Anudan Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना में युवतियों को अपनी शादी के लिए ₹51000 का अनुदान दिया जाता। यह अनुदान उन्हें स्नातक पूरा होने के बाद ही दिया जाता है। इस योजना का फायदा उठा सकते हैं जो कि गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं।

कौन उठा सकता है शादी शगुन योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ भारत में मुख्य तौर पर मुस्लिम वर्ग उठा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह योजना खासतौर पर भारत में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए बनाई गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए भी कुछ पात्र तय किए गए हैं:

1.शादी शगुन योजना का लाभ उन्हीं मुस्लिम लड़कियों को मिलेगा जिन्होंने स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हासिल की होंगी। बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति भारत में अल्पसंख्यक समाज को दी जाती है।

  1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़की को स्नातक की पढ़ाई पूरी करना भी अनिवार्य है जोकि किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से की जानी चाहिए और उसका मुस्लिम समुदाय से होना जरूरी है।

3.मुस्लिम लड़की भारत की नागरिक होनी चाहिए।

4.लड़की के माता-पिता की सालाना आमदनी दो लाख रुपये से अधिक हुई तो वह इस योजना का फायदा नहीं उठा सकेंगे।

क्या हैं योजना के लाभ?

  1. इस योजना के तहत मुस्लिम वर्ग की लड़कियों को अपनी पढ़ाई के लिए और साथ ही साथ अपनी शादी के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  2. नौवीं और दसवीं कक्षा की छात्राओं को ₹5000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को ₹6000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  3. लड़कियों के स्नातक पूरे करने के बाद उसकी शादी के लिए सहायता के तौर पर सरकार की ओर से ₹51000 की धनराशि भी लड़की को दी जाएगी।

क्या होंगे आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़?

इस योजना के लिए आवेदन कर्ता को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  1. लड़की का आधार कार्ड
  2. स्नातक की अंकतालिका
  3. पिता का आय प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास पत्र
    5.परिवार का BPL राशन कार्ड
    6.अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र
  5. स्थाई पता प्रमाण पत्र

कैसे करें योजना में आवेदन?

अगर आप भी इस योजना (Shadi Shagun Yojana) के लिए अपने आप को पात्र समझते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो फिर आप निम्नलिखित तरीको से इसमें आवेदन कर सकेंगे:

·शादी शगुन योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.maef.nic.in है। इस लिंक पर क्लिक करने से आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

·इसके बाद शादी शगुन योजना की वेबसाइट पर आपको स्कॉलरशिप वाले खाने यानी की सेक्शन में जाना है।

· यहां आपको शादी शगुन योजना फार्म को सेलेक्ट करना है।

·इसके बाद आपको वेबसाइट पर आए हुए पूरे फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना है। यहां पर आपसे आपकी जानकारी पूछी जाएगी।

·उसके पश्चात सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। यहां पर आपको आपके सभी दस्तावेजों को, जो कि इस योजना में आवश्यक है ,अपलोड करना होगा।

·और इसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म जमा कर दें।

·सबमित बटन को क्लिक करने के बाद में आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रदान की जाएगी जिसको प्रिंट करके आप अपने पास सुरक्षित रख लें। यह रजिस्ट्रेशन स्लिप आगे जाकर आपके बहुत काम आएगी।

उपसंहार

फिलहाल तो शादी शगुन योजना के अंतर्गत किया गया काम काफी सराहनीय है। इसकी मदद से भारत की बेटियों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही साथ रहे अपने सपने पूरे करने में भी सक्षम हो सकेंगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: