‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर हुआ रिलीज़, ‘मिताली राज’ के रोल जमकर तारीफ बटोर रही तापसी
तापसी पन्नू एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने अपने अदाओं के जरिए न केवल लोगों के दिलों पर राज किया है बल्कि कई बड़े दिग्गजों के दिलों पर भी कपने काबीलियत के जरिए राज किया है और कर रही हैं। अब आपको बताते हैं हम क्यों तापसी की इतनी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि आज तापसी की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर रिलीज हो गया है। बता दें, फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ में भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन ‘मिताली राज’ के रोल में नजर आएंगी तापसी पन्नू। और इस फिल्म को डायरेक्ट राहुल ढोलकिया द्वारा किया जा रहा है।
फिल्म के टीजर को आउट कर दिया गया है जो कि 56 सेकंड का है और इसकी शुरुआत क्रिकेट के मैदान से की गई है। इस टीजर में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है, जो सबके चेहरे पर लंबी मुस्कुराहट लाने काम करती है। यही नहीं सभी लोग इस मंजर को देखकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए जोर – जोर से चियर करते दिख रहे हैं।
अब उसके बाद तापसी बैटिंग के लिए पैड्स पहनती दिखाई देती हैं और उसके बाद बहुत हौसले और जोश के साथ अपना क्रिकेट बैट उठाकर खड़ी हो जाती हैं और फिर मैदान में एंट्री लेती हैं। तापसी पन्नू की पीठ नजर आती है एंट्री के दौरान, जिसके बाद लोगों को उनकी टी-शर्ट पर ‘मिताली 3’ लिखा दिखता है।
इस माहौल को देखकर तापसी भी खुश होती हैं और तापसी हेलमेट पहने खेल के मैदान में ऊतर जाती हैं। लेकिन अभी केवल ये फिल्म का टीजर है और फिल्म का ट्रेलर किस दिन आएगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।