बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे देहरादून के शान मिश्रा, अब तक वेब सीरीज में निभा चुके है मुख्य किरदार
देहरादून : देहरादून (Dehradun) के थिएटर से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले शान मिश्रा(Shan Mishra) अब बॉलीवुड(Bollywood) में अपना अभिनय दिखाने जा रहे है। बॉलीवुड फिल्म में शाम मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। उनकी इस फ़िल्म में अभिनेता जैकी श्राफ(Jackie Shroff), मनीषा कोइराला(Manisha Koirala), आशीष विद्यार्थी(Ashish Vidyarthi) सहित कई दिग्गज कलाकार भी हैं।
ये भी पढ़े :- सीतामढ़ी में पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी बस , मौके पर 9 यात्रियों की हुई मौत , इतने घायल
शूटिंग से पूर्व सीएम धामी से करेंगे मुलाकात
जून के अंत मे ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है।। ऐसे में दून, ऋषिकेश और मसूरी में फ़िल्म के कई सीन शूट किए जाएंगे। शूटिंग से पूर्व शान समेत कई कलाकार सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami)से भी मुलाकात करेंगे।
छोटे पर्दे पर बिखरा अभिनय का जलवा
देहरादून के जाखन रहने वाले शान मिश्रा की पढ़ाई कारमन स्कूल से हुई। वर्ष 2013 से 2016 तक अविकल थिएटर ग्रुप से जुड़े। वर्ष 2018 में वह मुंबई चले गए। यहां कई टीवी धारावाहिक में काम किया।
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर अयोध्या में सांसद बृजभूषण सिंह करेंगे भव्य आयोजन, काटेंगे 5100 किलो का केक
जल्द ही रिलीज होंगी खानदानी और द घोस्ट राइटर वेबसीरीज
बालीवुड में काम करने का अलग ही आनंद है। देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में 15 से 20 दिन का शूटिंग शेड्यूल है। अब तक तीन वेबसीरीज द घोस्ट- मंगला, गंदी बात सीजन-5, एनआरआइ हादसा और अभय सीजन-2 में मुख्य किरदार निभा चुके हैं। जल्द ही खानदानी और द घोस्ट राइटर वेबसीरीज रिलीज होंगी।
ये भी पढ़े :- दो दिनों के लिए टीचर बनेंगे सीएम Shivraj Singh Chauhan
धारावाहिक में भी छाए शान
अब तक शान कई टीवी धारावाहिक में काम कर चुके हैं। सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल के अलावा आजाद चैनल पर प्रसारित लवपंथी में अर्जुन पंडित का मुख्य किरदार निभाया।