भागलपुर बम विस्फोट की चपेट में आने से सात की मौत, इतने लोग हुए बुरी तरह से घायल
बिहार के भागलपुर में गुरुवार की रात एक घर में हुए विस्फोट हुआ। हादसे में एक बच्चे सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। वहीं कई घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट गुरुवार रात करीब 11.30 बजे तातारपुर थाना क्षेत्र के कजवाली चक गांव के एक घर में हुआ।
भागलपुर के जिला मजिस्ट्रेट सुब्रत कुमार सेन ने बताया, “प्रथम दृष्टया में यह पता चल रहा है कि जिस घर में विस्फोट हुआ, उसमें रहने वाला परिवार पटाखे बनाने में शामिल था।” मृतकों में अब तक सिर्फ दो की पहचान हो पाई है, जिनमें एक का नाम गणेश प्रसाद सिंह (60) और दूसरी महिला थी, जिसका नाम उर्मिला देवी (65) है।
वहीं सात घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घायलों की पहचान सोनी कुमारी (30), राहुल कुमार (20), नवीन मंडल (32), आयशा कुमारी (25), वैष्णवी (30), रिंकू कुमार शाह (30) और जया (35) के रूप में हुई है।
भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया, “हम विस्फोटकों का पता लगाने के लिए घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। हमने नमूने लेने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया है।”
बता दें कि स्थानीय पुलिस को आशंका है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं। विस्फोट के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू हुआ। जेसीबी की मदद से ढही इमारत का मलबा हटाया जा रहा है। धमाका इतना जोरदार था कि बगल के घरों में सो रहे लोग घायल हो गए और कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। डीएम ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।