
बिहार : बांका धर्म कांटा डकैती में शामिल सात आरोपी गिरफ्तार
बांका धर्म कांटा डकैती में शामिल 7 अपराधियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया , आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 हफ्ते पूर्व हथियारबंद अपराधियों द्वारा बालू संवेदक के धर्मकांटा में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद इस कांड को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है.

यह भी पढ़े : बिहार : हाई कोर्ट ने हटाई रोक, सवा लाख टीचरों की होगी भर्ती
इस घटना में शामिल रहे सब डकैतों को लूट के बाद इस्तेमाल किए गए हथियारों और लूटे गए रुपयों के साथ डकैतो को गिरफ्तार किया गया. जानकारी सामने आई है कि कुछ दिन पहले ही यह बदमाश धर्मकांटे से रुपए से भरा दो बक्से में 1000000 की डकैती करके फरार हो गए थे. यह पूरी वारदात धर्मकांटा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. जिसके आधर पर पुलिस करवाई करते हुए घटना का उद्भेदन करने का दावा किया है.
मिली जानकारी की माने तो बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी ने ये गिरफ्तारी की है. डकैतों के पास से फिलहाल लूट के एक लाख 65 हज़ार रुपये और तीन देसी कट्टा और छह कारतूस बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़े : बिहार : हाई कोर्ट ने हटाई रोक, सवा लाख टीचरों की होगी भर्ती
घटना को अंजाम देने वाले सभी कुख्यात हैं जो अपराध के कई सारे मामले के वांछित रहे हैं. वहीं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले दर्जन भर से अधिक अपराधी शामिल थे. इनमें से सात की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी बचे क्रिमिनल्स को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.