India Rise Special
सेल्फी ने ली युवक की जान, ध्यान बंटने से फिसला पैर , नदी में डूबकर हुई मौत
नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ लगती हरियाणा की सीमा पर स्थित टोका साहिब में 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।
दरअसल , यह पूरी बुधवार को घटित हुई। शुरूआती जांच में एक किशोर के बाल-बाल बचने की भी सूचना है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार , “किशोर टोका साहिब रून नदी के किनारे चट्टान पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था। अचानक इस पर से उसका पांव फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।”