
आकाश में रहस्यमयी रोशनी देख उड़ी लोगों की नींद, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में शनिवार रात को आसमान में अनोखा नजारा देखने को मिला है। रात में आसमान से रॉकेट की तरह चीरते हुए एक चमकीला खगोलीय पिंड धरती की ओर आती हुई दिखाई दिया है। महाराष्ट्र के नागपुर और मध्य प्रदेश के झाबुआ, बड़वानी जैसे जिलों में लोगों ने इस आकाशीय नजारे को देखा। और वी सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है। जो अभी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, जमीन पर जो चीज गिरी है वो देखने में किसी रिंग जैसी नजर आ रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि ये किसी सैटेलाइट का टुकड़ा है, जो क्रैश होकर जमीन पर गिरा है। फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इस मामले में जांच की जा रही है।
लोगों ने क्या कहा
इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि, उन्होंने अचानक भयावह आवाज सुनी और डर के कारण घरों से बाहर निकले तो आसमान में उन्हें आग का गोला दिखा। जब यह आग का गोला जमीन पर गिरा तो यह बेहद गर्म था। लोगों का कहना है कि, जब ये रिंग आसमान में दिखा तो बिलकुल आग के जैसा चमक रहा था। इसलिए कई लोग इसे उल्का पिंड समझ बैठे।