![](/wp-content/uploads/2021/12/images-2021-12-10T140055.737-640x470.jpeg)
India Rise Special
जम्मू के कृषि भवन में उगाया गया बीज रहित खीरा, स्वस्थ को पहुंचाता है ऐसे लाभ
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के कृषि भवन में बीजो से भरे खीरे को उगाया गया है। रविवार को इन बीज वाले खीरो की पहली फसल को काटा गया । यह बीज वाला खीरा बहुत ही मुलायम छिलके वाला होता है। इसमें विटामिन ए, बी और सी, कड़वा मुक्त, कुरकुरा और स्वादिष्ट है,ये हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहता है।
इस बीज वाले खीरी की कटाई कृषि विभाग के निदेशक केके शर्मा और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कई गई। गौरतलब है कि पॉलीग्रीन हाउस संरचना के चलते यहां अलग – अलग तरीके की सब्जियों को उगाया जाता है। निदेशक ने परिजात किस्म के पौधे भी यूनिट में लगाए।