
पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर
पुलवामा : इन दिनों हर रोज जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के गुंडीपोरा इलाके में रविवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुआ और आज सुबह (सोमवार) को जैश-ए-मोहम्मद(Jaish-e-Mohammed) के एक आतंकवादी मार गिराया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।
ये भी पढ़े :- चम्पावत उपचुनाव के दौरान दिखा सीएम का अनोखा अंदाज, प्रोटोकॉल तोड़ बाइक से चाय पीने निकलने धामी
आतंकियों के छिपे होने की संभावना
पुलिस का कहना है कि गुंडापोरा इलाके में घेराबंदी के दौरान आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हाथ लगी. वहीं दूसरा आतंकी को भी घेर लिया गया है. हालांकि वह अभी कहीं छिपा है.
ये भी पढ़े :- वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में सुनवाई आज, आज आ सकता है अहम फैसला
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस के मुताबिक जिस आतंकी की तलाश में सर्च आपरेशन(search operation) चलाया जा रहा है कि वह निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या में शामिल हो सकता है. मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी पुलिस और सुरक्षाबलों को लगातार निशाना बना रहे हैं. जबकि आम नागरिकों पर भी आतंकी हमले अभी हाल में बढ़े हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई तेज कर है