मुजफ्फरनगर महापंचायत के दौरान केंद्रीय मंत्री व राज्य मंत्री के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विधायक उमेश मलिक के आवास की सुरक्षा भाकियू की महापंचायत के चलते बढ़ा दी गई है। संजीव बालियान ने कहा कि किसानों के मुद्दे से आंदोलन भटक गया है।
राज्य मंत्री कपिल देव के गांधीनगर स्थित आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। भाजपा नेता आज सड़कों से किसान महापंचायत के चलते नदारद रहे। मुजफ्फरपुर महापंचायत में भारी भीड़ देखने को मिली।
पहले की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन सतर्क रहा। कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी वहां पर तैनात कर दिया गया है। पहले की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कई नेताओं के घर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
बीते कुछ दिनों पहले बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर किसानों ने हमला कर दिया था। किसानों से बात करने के लिए वह सिसौली पहुंचे थे। भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राकेश टिकैत का बुढ़ाना सिसौली गांव है।
यहां पर बुढ़ाना विधायक की गाड़ी पर हमला कर दिया गया था। बुढ़ाना विधायक की गाड़ी का कांच तोड़ दिया गया साथ ही उनकी गाड़ी पर कालिख भी पोत दी गई थी। जिसके बाद किसी तरह से बुलाना विधायक वहां से बच निकले।
कई बार केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से भी किसानों के साथ टकराव वाली स्थिति पैदा हो चुकी है। और कई बार टकराव हो भी चुका है। पिछले कुछ दिन पहले शोक सभा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री के समर्थकों पर किसान संगठनों ने हमला कर दिया था।
महापंचायत को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि महापंचायत लोकतंत्र में कोई भी कर सकता है। लेकिन इस किसान महापंचायत की दिशा परिवर्तित हो गई है। आंदोलन अपने मार्ग से भटक गया है। उन्होंने इशारे इशारे में किसानों को गुमराह होने की बात कही थी।