उत्तराखंड में ‘सुरक्षित हम-सुरक्षित तुम अभियान’ की हुई शुरुवात
देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने ‘सुरक्षित हम-सुरक्षित तुम’ अभियान की शुरुआत की है। स्वास्थ्य विभाग, NGO और आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से प्रदेश में शहर से लेकर गांवों में टीकाकरण के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलेगा। उत्तराखंड राज्य में 31 दिसंबर 2021 तक 100 फीसदी टीकाकरण लक्ष्य पूरा किया जाना है।
डीएम सी रविशंकर ने सोशल मीडिया पर अभियान की जानकारी साझा करते हुए कहा कि हरिद्वार जिले में कोरोना टीकाकरण युद्ध स्तर पर चल रहा है। टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। प्रदेश की जनता की शंकाएं दूर हुई हैं।
कोरोना टीकाकरण सेंटरों पर प्रदेश की जनता की भीड़ उमड़ रही है। एक सेंटर में टीके की डोज खत्म होने पर दूसरे सेंटरों से मंगवानी पड़ रही है। इसके अलावा रोशनाबाद नर्सिंग कालेज, रुड़की सिविल अस्पताल और हरिद्वार में महिला अस्पताल में 24 घंटे टीकाकरण किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :-नेपाल की कोरोना रिपोर्ट पर उत्तराखंड में नहीं मिलेगा प्रवेश,बॉर्डर पर ही होगी जांच
डीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाएं जताई जा रही हैं। जिला प्रशासन के स्तर पर कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।
जिले के गांव और वार्डों में कोविड टीकाकरण को प्रोत्साहन के लिए इनाम की योजना भी शुरू की गई है। 100 फीसदी टीकाकरण वाले गांव और वार्ड को तीन लाख रुपये का पुरस्कार क्षेत्र के विकास के लिए देने की घोषणा की गई है। इससे जिले के जनप्रतिनिधियों में परस्पर प्रतिस्पर्द्धा और इलाके की जनता में जागरूकता बढ़ी है।