धनबाद नामांकन स्थलों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू
पंचायत चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में प्रतिबंध लगाए गए हैं। एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में चार पदों के लिए चार चरणों में चुनाव होना है.
पहले चरण में तापची, टुंडी और ईस्ट टुंडी ब्लैक के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 से 23 अप्रैल तक चलेगी। जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सदस्यों एवं पैन सदस्यों का नामांकन किया जायेगा. इस दौरान प्रमुख तापची, टुंडी व ईस्ट टुंडी अंचल कार्यालय में जबकि वार्ड सदस्य बीडीओ कार्यालय में रहेंगे.
नामांकन प्रक्रिया के बाद 26 व 27 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी, 27 व 28 को नामांकन पत्र वापस लेने और 29 अप्रैल को चुनाव चिन्हों का वितरण होगा. इन सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने तक इन सभी नामांकन स्थलों के 100 मीटर के दायरे में अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू रहेगी। एक समूह में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को नियत कार्य क्षेत्र में नहीं जाना चाहिए। बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन नहीं हो सकता।