सचिव स्वास्थ्य ने जारी किए आंकड़े, उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर 20 से 49 वर्ष वालों पर पड़ा भारी
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर 20 वर्ष से 49 वर्ष आयु वर्ग पर सबसे ज्यादा भारी साबित हुई, जबकि मृत्यु के हिसाब से देखें तो 40 वर्ष से 69 वर्ष वाले कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। हालांकि संक्रमण प्रतिशत पर नजर डालें तो बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमण दर काफी कम देखने को मिली है।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने एक अप्रैल 2021 के बाद से अब तक के कोरोना संक्रमण और मृत्यु के आंकड़े जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में बच्चे और बुजुर्ग अपेक्षाकृत कम संक्रमित हुए हैं। बताया कि अब तक मरने वालों में 40 से 69 वर्ष आयु वर्ग के संक्रमित सबसे ज्यादा हैं। युवाओं ने बेहतर तरीके से कोरोना को मात दी है।
वहीं, कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में अब कोरोना का पॉजिटीविटी रेट 23 से घटकर 15 प्रतिशत पर आ गया है। सचिव अमित नेगी ने बताया कि बीते 24 घंटों में 7000 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि करीब 4800 नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : 174 दिन तक ही होगी केदारनाथ धाम में बाबा की पूजा
सचिव ने बताया कि 1200 लोगों ने कल ई-संजीवनी के जरिये निशुल्क स्वास्थ्य का परामर्श लिया। 26 हजार से ज्यादा लोग पिछले कुछ दिनों में ही ई-संजीवनी का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटीविटी रेट 23 से घटकर 15 प्रतिशत तक आ गया है। प्रदेश में लगातार सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है।
कल प्रदेश में 35 हजार की सैंपलिंग की गई। सचिव नेगी ने बताया वर्तमान में प्रदेश का कोविड टेस्टिंग रेट राष्ट्रीय औसत के दोगुना है। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2021 के बाद से महिला और पुरुषों के पॉजिटीविटी आंकड़ों के अनुसार संक्रमित में 62 प्रतिशत पुरुष और 38 प्रतिशत महिलाएं हैं।