TrendingUttar Pradesh
नकल माफियाओं पर शिकंजा, नक़ल करने पर लगेगा रासुका
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए यूपी सरकार ने सख्त फैसला लिया है। अगर बोर्ड की परीक्षाओं में नकल कराते हुए किसी नकल माफिया को पकड़ा गया तो उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई होगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा में किसी भी तरह से नकल न होने पाए इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। जिसका कंट्रोल रूम मुख्यालय पर बनाया जाएगा। जहां इन सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी।
वहीं परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों की तैनाती भी सॉफ्टवेयर के जरिए की जाएगी। संवेदनशील जिलों में एसटीएफ की पैनी नजर रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर पश्न पत्रों का वितरण डीएम के द्वारा नामित किए गए अधिकारी ही कराएंगे। डीएम के नामित अधिकारी की निगरानी में डीआईओएस प्रश्न पत्रों का वितरण करेंगे।
इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएंगे, और सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। सभी जिलों में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी जिलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि, अगर अधिकारी किसी भी तरह की लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।