
SBI में इंटरव्यू से हो रही है सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन
बैंक में नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है। बता दें भारतीय स्टेट बैंक ने 179 कार्यकारी, फील्ड ऑफिसर पदों के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती कंट्रैक्ट बेस पर होगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए रिटायर्ड कर्मचारी उपयुक्त माने गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो आगे दी गयी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें।
पदों का विवरण –
1- CSP यात्रा अधिकारी (FI & MM) – 76
2- कार्यकारी (रिकवरी) FI & MM – 10
3-कार्यकारी (विपणन) FI & MM – 43
4- रैक (R&DB और FI & MM) में फील्ड विजिट अधिकारी – 50

कुल पद: 179
प्रकाशित होने की तिथि: 20-03-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 20-04-2021
आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि – 20-04-2021
इंटरव्यू की तिथि – 25 अप्रैल 2021
वेतनमान : फील्ड ऑफिसर को 30 हजार रुपए से 36 हजार रुपए प्रतिमाह तक दिया जाएगा। प्रत्येक पद का वेतन अलग-अगल हो सकता है इसलिए अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें।
इस पते पर भेजें आवेदन : एजीएम (एचआर), एसबीआई, एलएचओ पटना, वेस्ट गांधी मैदान, पटना -01 ।
आयु सीमा- 63 वर्ष अधिकतम।
वेबसाइट – https://www.sbi.co.in
चयनित अभ्यर्थियों की सूची www.sbi.co.in पर प्रकाशित की जाएगी, इसलिए अभ्यर्थी समय-समय पर एसबीआई की वेबसाइट को देखते रहें।
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थी के आवेदन देखने के बाद योग्य अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिए साक्षात्कार के लिए कॉले लेटर भेजा जाएगा। इसके बाद साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों की सूची एसबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी