Sports

‘दादा’ ने अपनी गर्लफ्रेंड को घर से भगाकर की थी शादी, जानें दिलचस्प किस्सा

स्कूल के दिनों से ही सौरव गांगुली और डोना एक-दूसरे से प्यार करते थे

आज यानि 8 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी है। और साथ में उनके क्रिकेट केरियर से जुड़े तमाम बातें भी साझा कर रहे है।

लेकिन कई लोगों को उनके पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं पता। तो आईए आज हम सौरव गांगुली के लव लाइफ के बारे में बात करते है

दरअसल मैदान पर हर पल आक्रामक रहने वाले सौरव गांगुली निजी जिंदगी में बिल्कुल शांत हैं। लेकिन जब बात उनके शादी की हो तो वह पूरी फिल्मी हैं। आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने डोना को घर से भगाकर शादी की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोना सौरव गांगुली की पड़ोसी थी।

ऐसे में जब-जब सौरव गांगुली स्कूल आते-जाते थे वह हमेशा डोना को प्यार भरी निगाहों से देखते थे। साथ ही डोना को प्रभावित करने के लिए गांगुली उन्हें अपनी फुटबॉल स्किल्स भी दिखाते हैं। उनकी बचपन की शैतानियां ही डोना को भा गईं और स्कूल की पढ़ाई खत्म-खत्म करते दोनों एक-दूसरे को पूरी तरह अपना दिल दे बैठे।

अब प्यार में पड़ने के बाद सौरव गांगुली और डोना के सामने सबसे बड़ी परेशानी थी एक दूसरे के परिवार को एक साथ लाना। दरअसल दोनों के परिवार एक-दूसरे के दुश्मन थे।

ऐसे में गांगुली ने हिमम्त दिखाते हुए 1996 के इंग्लैंड दौरे के बाद डोना को लेकर भाग गए और 12 अगस्त, 1996 को गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि, कुछ दिनों बाद दोनों के परिवारों को सौरव और डोना की शादी की भनक लग गई। इसके बाद खूब हंगामा मचा। लेकिन बाद में दोनों परिवारों ने पुराना दुश्मनी भुलाकर इस रिश्ते को मंजूरी देनी पड़ी। इसके बाद 21 फरवरी, 1997 को सौरव-डोना की पूरे रीति-रिवाजों के साथ दोबारा शादी हुई।

तो वहीं डोना ने गांगुली के साथ हुई पहली डेट का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि गांगुली उनके साथ पहली डेट को लेकर इतने नवर्स हो गए थे कि खूब सारा खाना ऑर्डर कर दिया था। ये देखकर डोना भी हैरान हो गईं थीं। 1996 में इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले सौरव ने डोना से अपने प्यार का इजहार किया था। इंग्लैंड का ये दौरा गांगुली के लिए यादगार रहा।

उन्होंने लॉर्ड्स में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। नॉटिंघम में हुए अगले टेस्ट में भी गांगुली के बल्ले से शतक आया। इन दोनों पारियों ने टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की कर दी थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: