सत्यमेव जयते 2 का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, इस अंदाज में नजर आ रहे है जॉन अब्राहम
मुम्बई। आज फ़िल्म सत्यमेव जयते 2 का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म के इस ट्रेलर में जॉन फाइटिंग करते हुए नजर आ रहे है।
जॉन की सत्यमेव जयते में अभिनेता भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते नजर आएंगे । सत्यमेव जयते 2 सिनेमा हॉल में 25 नवम्बर के रिलीज होने वाली है। इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या कुमार खोसला नजर आने वाली है। वही अगर प्रोमो की बात करें तो फ़िल्म में एक्शन के साथ-साथ आपको कई भारी-भरकम डायलॉग भी सुनने को मिलने वाले हैं।
इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगे। वे फ़िल्म में करप्ट सिस्टम के खिलाफ अकेले ही लड़ते नजर आएंगे। इससे भी खास बात इस फी की यह है कि जॉन फ़िल्म में ट्रिपल भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में दिव्या कुमार खोसला का किरदार भी दमदार होने वाला है। दिव्या फ़िल्म में किसानों की मदद करते नजर आएंगे।