
सतीश महाना का अनोखा अंदाज, ठेले पर ब्रेड-मक्खन लगाते आए नजर
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सुबह नवाबगंज के
कानपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज कानपुर के लोग उस समय अचंभित हो गए जब योगी सरकार के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना योग करने के बाद एक ठेले पर ब्रेड में मक्खन लगाते नजर आए। इस फोटो को देखकर पहले किसी ने यकीन तो नहीं किया लेकिन जब लोगों ने देखा तो उन्हें विश्वास हुआ कि वास्तव में उनके विधायक ही ठेले पर खड़े हो गए ब्रेड मक्खन लगा रहे हैं। जैसे ही ठेले में मक्खन लगाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और जानकारी फैली तो तुरंत ठेले पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इम्यूनिटी बढाने के लिए इस फल के बीजों का करें सेवन, बहुत जल्द दिखेगा फायदा
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सुबह नवाबगंज के कंपनी बाग चौराहे पर ब्रेड मक्खन मट्ठा के ठेले पर पहुंचे थे उन्होंने दुकानदार से हालचाल पूछा और दो दर्जन लोगों को ब्रेड मक्खन खिलाया।
आपको बता दें कि सतीश महाना ग्रीन पार्क से योग उत्सव का उद्घाटन करके निकले थे इस दौरान उन्हें विष्णुपुरी निवासी सुरेश मट्ठा ब्रेड मक्खन का ठेला दिख गया जहां सुरेश खुद ब्रेड पर मक्खन लगा कर दे रहे थे इसके बाद सतीश महाना ठेले पर जाकर खुद मक्खन लगा कर देने लगे। सतीश महाना ने स्वयं अपने हाथ से ब्लड में मक्खन लगाकर लोगों को मट्ठा देकर खिलाया।