
कश्मीर में छुट्टी मनाने पहुंची सारा अली खान, भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट
बॉलीवुड में सारा अली खान का अपना अलग ही जलवा है। इन दिनों सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा वह अक्सर वेकेशन से अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बीच सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान और दोस्तों के साथ कश्मीर पहुंच गई हैं। जी हां आपने सही सुना। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं।
भाई के लिए लिखा इमोशनल मैसेज
सारा इन दिनों अपने भाई इब्राहिम अली के साथ कश्मीर में सैर कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सारा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है। ‘घर वहीं है, जहां भाई है’।
विक्की कौशल के साथ आएंगी नजर
बता दें कि सारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ हैं। इस बार सारा विक्की कौशल के साथ फिल्म लुका छुपी-2 में नजर आना वाली है। इस फिल्म की अभी शूटिंग जारी है। अभी कुछ दिन पहले ही सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की के साथ फोटो शेयर किया था। बहरहाल फैंस उनकी फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।