Entertainment
6 दिसंबर को रिलीज होगा सपना चौधरी का डांस वीडियो, मिलेगा Entertainment का फुल डोज
सपना चौधरी ने गाने की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि उनका ये गाना 'बालम' 6 दिसंबर को यूट्यूब चैनल 'देसी गीत'
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपनी खूबूसरती और डांस वीडियो से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। सपना अब सिर्फ स्टेज शोज ही नहीं करती बल्कि यू ट्यूब पर भी उनके गाने रिलीज होते हैं। उनके हर गाने पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। अब एक बार फिर सेअपना नया गाना ‘बालम’ लेकर आ रही हैं
https://www.instagram.com/reel/ClsUbexgW1i/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस अपकमिंग सॉन्ग की छोटी सी वीडियो क्लिप या कहें कि टीजर साझा किया है, जिसका म्यूजिक और बोल सुनकर ही आप भी इस गाने के रिलीज के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे। इस डांस वीडियो में सपना एक बार फिर से देसी अंदाज में नजर आएंगी। वहीं इसमें उनका साथ माही गौर देती नजर आ रही हैं। इस गाने को आशू ट्विंकल और रुचिका ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल नवीन विशू बाबा ने लिखे हैं। सपना चौधरी ने गाने की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि उनका ये गाना ‘बालम’ 6 दिसंबर को यूट्यूब चैनल ‘देसी गीत’ पर रिलीज होने वाला है।