ऋषिकेश में आज से शुरू होगा संस्कृत संभाषण शिविर
ऋषिकेश। उत्तराखंड के जिला ऋषिकेश के मुनिकीरेती में बने ओमकारानंद निवास कैलासगेट में संस्कृत छात्र सेवा समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के संगठन मंत्री नरेंद्र सकलानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसहमति से सभी कार्यकर्ताओं ने साप्ताहिक संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित करने के मुद्दे पर जोर दिया गया था।
जिसके बाद 24 मार्च से 30 मार्च 2022 तक शिविर का आयोजन करने पर जोर दिया। बुधवार को आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष सर्वेश तिवारी ने कहा कि, “संस्कृत के समस्त छात्रों व अध्यापकों को संस्कृत भाषा बोलनी आनी चाहिए, जिसका प्रारम्भ हम समिति के कार्यकर्ताओं से करके आगे विद्यालय स्तर पर भी शिविर का आयोजन करेंगे। जिसमे संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए समिति के समस्त कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से संस्कृत बोलना सिखाने के लिए समिति की ओर से यह शिविर आयोजन किया जा रहा है।”
बैठक में पुरुषोत्तम कोठारी, सुरेश पन्त, सर्वेश तिवारी, विनोद नौटियाल, कविंद्र बडोनी, अभिषेक मैठाणी, शुभम नौटियाल, विजेंद्र गौड़, शुभम सिलस्वाल, माधव डिमरी, आशुतोष डबराल, अनुज कंसवाल आदि शामिल थे।