संजू सैमसन को मिला इस टीम से खेलने का ऑफर, लेकिन वह भारत छोड़ने को तैयार नहीं …
कोई ऐसा फैसला नहीं करेंगे और वह किसी भी दूसरे देश के लिए खेला नहीं चाहते वह सिर्फ भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के विकेट कीपर और बल्लेबाज संजू सैमसंग को भारतीय टीम में मौका ना मिलने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा संजू सैमसन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सैमसंग को लगातार भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें जो छोटे मौके मिले हैं उनमें से सैमसंग अच्छा प्रदर्शन किया है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी संजू भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले सैमसंग की बड़ी संख्या में फैन है और लगातार लोग उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं फीफा विश्व कप के दौरान भी संजू के फैंस कतर में उनके नाम का पोस्टर लेकर पहुंच गए थे हालांकि इसके बावजूद संजीव को लगातार टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। इसीलिए संजू सैमसन को आयरलैंड के लिए खेलने का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने या ऑफर ठुकरा दिया है।
Himachal: ‘पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन योजना व 300 यूनिट निशुल्क बिजली होगी लागू’- CM सुक्खू
आपको बता दें कि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसंग से कहा कि वह आयरलैंड के लिए खेलेंगे तो उन्हें देश के लिए हर मैच खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि उन्होंने अपने जवाब में कहा कि देश को कैरियर के ऊपर रखते हुए वह कोई ऐसा फैसला नहीं करेंगे और वह किसी भी दूसरे देश के लिए खेला नहीं चाहते वह सिर्फ भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं।
बता दें कि अपने इस ऐतिहासिक फैसले के बाद संजू सैमसन ने एक बार फिर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। बता दें कि विश्वकप टीम में नहीं चुने जाने पर भी सैमसन ने कहा था कि पंत उनके दोस्त हैं वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं दरअसल t20 विश्व कप में पंत को मौका मिला था वही टीम का हिस्सा नहीं थे इसके बाद बंद को जमकर रोल किया जा रहा था तब सर्जन ने उनका समर्थन भी किया था।
जाने सैमसंग ने आखिर क्यों ठुकराया आयरलैंड का ऑफर
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड को ऐसे खिलाड़ी की तलाश से जो टीम की कप्तानी कर सकती है संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान टीम के कप्तान हैं। और बताओ और कप्तान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है इसलिए आईलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भरोसा जताया।