सीएम योगी से संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की मुलाक़ात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रयागराज : संगम नगरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। उनका हेलीकॉप्टर लगभग 12:45 बजे संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक स्थल गौहनिया पहुंचा। इस मुलाकात को लेकर बताया गया कि जनसंख्या नियंत्रण नीति पर चर्चा हुई। इसके अलावा सीएम योगी ने मोहन भागवत को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी के संबंध में औपचारिक रूप से निमंत्रण दिया।
सूत्रों के अनुसार, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी के बातचीत के दौरान जनसंख्या नियंत्रण नीति पर विस्तार से की गई। इसको रोकने के लिए कानून बनाने और इसे सख्ती से लागू करने पर भी बातचीत हुई।
ये भी पढ़े :- MP के मुरैना की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 की मौत, 7 घायल
दोपहर में साथ में किया भोजन
माना जा रहा है कि यूपी सरकार की आगामी नीति में संघ के इस एजेंडे की झलक देखी जा सकती है। बताया गया कि संघ प्रमुख भागवत और मुख्यमंत्री योगी ने एक साथ दोपहर का भोजन भी किया। इस दौरान संघ के बड़े पदाधिकरियों के अलावा सह संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले भी उपस्थित रहे।