कोडरमा में अवैध रूप से भंडारित किया जा रहा था बालू, खनन विभाग ने मारा छापा
रविवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन विभाग व नवलशाही पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन विभाग व नवलशाही पुलिस ने रविवार शाम संयुक्त रूप से छापेमारी की। जहां उन्हें कोडरमा ( Kodarma ) नवलशाही थाना क्षेत्र के सिंगपुर क्रेशर मंडी के समीप रेलवे पुल के नजदीक से भारी मात्रा मे भंडारण किया जा रहा अवैध बालू को जब्त किया है।
छापेमारी दल में जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार, नवलशाही थाना के एसआई अशोक कुमार शामिल थे। वहीं भंडारण किये गये कई ट्रैक्टर बालू को जब्त कर पुलिस हाइवा में लोड कर नवलशाही थाना ले आयी। बताया जाता है कि बालू का अवैध रूप से उत्खनन कर भंडार किये जाने का खेल कई महीनों से चल रहा था।
जानकारी अनुसार उक्त जगह से लगभग चार से पांच ट्रक प्रतिदिन बालू लेकर नवलशाही की घनी आबादी व बाजार से गुजरते हुए डोमचांच, कोडरमा होकर बागीटांड स्थित चेकनाका को भी पारकर बिहार के अन्य शहरों में खपाया जाता है।
प्रशासन के द्वारा जहां छापेमारी कर बालू जब्त किया उससे कुछ दूरी केशो व उसके अगल बगल भी कई जगहों पर अवैध रूप से बालू का भंडारण के अलावे भारी मात्रा मे मोरम व सफेद पत्थरों का भी उत्खनन कर कारोबार किए जाने की बात कही गयी है।