India - WorldPoliticsTrending
‘सनातन धर्म’ बयान: उदयनिधि स्टालिन बोले- हम किसी धर्म के दुश्मन नहीं, मेरी बातों का गलत मतलब निकाला
उदयनिधि स्टालिन के पिता एमके स्टालिन ने कहा- प्रधानमंत्री ने बिना सच जाने कमेंट किया
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में दो सितंबर को एक कार्यक्रम में ‘सनातन’ धर्म के खिलाफ बयान दिया था, जिस पर अब उन्होंने पहली बार सफाई दी है। मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि वे किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं हैं। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
उदयनिधि ने गुरुवार को चार पेज के बयान में अपनी बातों को साफ किया। उन्होंने दो सितंबर को कहा था कि मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। सनातन भी इसी तरह है। इसी के साथ उदयनिधि के पिता एमके स्टालिन ने बेटे का बचाव किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘भाजपा ने एक झूठी कहानी फैलाई है। PM ने भी बिना सच जाने इस पर कमेंट किया।’