
क्या है संपूर्ण डाक बीमा योजना ? क्या है इस योजना का उद्देश्य ?
संपूर्ण डाक जीवन बीमा योजना की शुरुआत भारत की केंद्र सरकार द्वारा की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की संपूर्ण बीमा योजना ग्राम योजना के अंतर्गत हर जिले से कम से कम 100 परिवार वाले एक ग्राम का चयन किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की जाने के बाद संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया था कि इस योजना के अंतर्गत चयनित गांव के हर परिवार के एक व्यक्ति को ग्रामीण डाक बीमा योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। ऐसे में आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर यह योजना है क्या और इस योजना का उद्देश्य क्या है? अगर आप इस योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे लिखे गए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको उचित जानकारी हासिल हो सके।

संपूर्ण डाक बीमा योजना के बारे में संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया था कि केंद्र संपूर्ण ग्राम योजना के अंतर्गत परिवारों को बीमा की सुविधा देने का काम करेगी यही इस योजना का मुख्य लक्ष्य बताया गया था साथ ही इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों को काफी किफायती बीमा सेवा प्रदान करने के लिए एक नेटवर्क के जरिए बैंक सेवाएं उपलब्ध कराने और आगे बढ़ाने की जरूरत बताई गई। तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में क्या है यह योजना और किस प्रकार से आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं .
क्या है संपूर्ण डाक बीमा योजना ?
योजना का नाम | संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना |
कब शुरू की गई | वर्ष 1984 |
किसके द्वारा शुरू गई | केंद्र सरकार के द्वारा |
लाभ किसे प्रदान किया जायेगा | ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को |
कितना बिमा होगा | 50 लाख तक |
केंद्र सरकार द्वारा यह योजना भारतीय डाक जीवन बीमा के ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था जानकारी की मानें तो अब इस योजना का लाभ केवल सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारी ही नहीं बल्कि डॉक्टरों इंजीनियरों प्रबंधन सलाहकारों वकीलों बैंक कर्मियों अकाउंटेंट और वास्तु का रोज ऐसे पेशेवर लोग भी उठा सकते हैं। संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना के अंतर्गत निजी बीमा की तुलना में सम्पूर्ण डाक बीमा का शुल्क काफी कम रहेगा और लाभांश अधिक रहेगा।
सरकारी और अर्ध सरकारी को ही मिलता था लाभ
आपको इस बात की जानकारी हो कि जब 1984 में इस योजना की शुरूआत की गई थी तब इस योजना का लाभ केवल मुख्य तौर पर सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारी भी उठा सकते थे जिसके बाद 24 मार्च 1995 में मल्होत्रा समिति की सिफारिश के बाद इस योजना का विस्तार किया गया था इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी बीमा कवर प्रदान किए जाने की शुरुआत की थी । इस योजना के अंतर्गत खास तौर पर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत कम शुल्क पर ज्यादा लाभांश प्राप्त होता है। हाल में ही प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2021 तक पूरे देश भर में करीब 46 लाख 80 हजार भारतीय संपूर्ण डाक जीवन बीमा पॉलिसी धारक ब्यक्ति है।
इन दस्तावेजों की होती है जरूरत
• लाभार्थी के पास वोटर कार्ड होना आवश्यक है।
•आवेदक के पास आधार कार्ड होना भी आवश्यक है।
•लाभार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो ही होनी चाहिए।
•आवेदनकर्ता के पास पैन कार्ड भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
•आवेदनकर्ता के पास एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए
यह भी पढ़े : क्या है उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना, जानें कौन उठा सकता है लाभ
क्या है इस योजना के लाभ?
• इस योजना को देश के हर गांव में पहुंचाने का लक्ष्य है।
• इस योजना के अंतर्गत व कम से कम 20 हजार और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रूपये का बीमा लाभ लिया जा सकता है।
• प्रधानमंत्री की आदर्श ग्राम योजना में सम्मिलित आदर्श गांव को इस योजना का लाभ अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाएगा।