प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महान नरेंद्र गिरी की मौत हो जाने के बाद आज पंचक होने के कारण उन्हें कल बाधम्बरी पीठ में भू समाधि दी जाएगी। इस बात की जानकारी महामंत्री हरी गिरी और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने दी।
गौरतलब है कि आज महंत के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर एडीजी आईजी और डीआईजी के द्वारा हत्या की जांच कराने की बात कही। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद नेताओं के साथ-साथ आम जनमानस का भी अंतिम दर्शन के लिए तांता लगा रहा। परिषद के महामंत्री और पंच परमेश्वर ने फैसला किया है कि मौत के मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी और इसी के साथ अखाड़ा परिषद में महान के शव को पोस्टमार्टम कराने की अनुमति प्रदान कर दी है।
आपको बता दें कि पंच परमेश्वर ने फैसला लिया है कि आज पाचक होने के कारण उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा क्या है पीठ की सनातन परंपरा के अनुसार उन्हें मठ में ही समाधि दी जाएगी। मठ के सदस्यों का कहना है की समाधि से पहले उन्हें गंगा स्नान कराया जाएगा और इसके बाद भ्रमण करवाया जाएगा इन्हीं सब मामलों को लेकर कल एक बार फिर संतों की बैठक बुलाई गई।