
सलमान की “अंतिम ” को मिला वीकेंड का लाभ, रविवार को हुई इतने करोड़ की कमाई
इसी हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान खान की फ़िल्म “अंतिम” ने पहले दिन पहले ही ठीक ठाक कमाई की हो , पर वीकेंड पर फ़िल्म ने अच्छी कमाई की है। फ़िल्म की कमाई में शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को 15 % अधिक कमाई की थी। इसके साथ ही आज रविवार को भी टिकट खिड़की पर दर्शकों का तांता लगा रहा है।
अभी तक फ़िल्म की कुल कमाई
फ़िल्म ‘अंतिम’ ने महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा कमाई की है। एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, अंतिम ने दूसरे दिन 5.50 करोड़ का कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह दो दिन में इसने 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
शनिवार को की इतने की कमाई
कोविड के बाद सिनेमा खुलने के बाद ‘अंतिम’ दूसरी फिल्म है जो सिनेमा घर मे रिलीज हुई है। इसलिए ही शायद शनिवार को फ़िल्म ने 5 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। खैर , फ़िल्म की असली परीक्षा तो सोमवार को होगी।।