सलीम खान के 86 वें जन्मदिन पर सलमान खान ने साझा की फैमिली पिक्स , फैन्स ने दी कॉमेंट्स में बधाई
बीते 24 नवम्बर को बॉलीवुड के जानेमाने लेखक सलीम खान ने अपना 86 वां जन्मदिन मनाया है। जिसकी तस्वीरे उनके बेटे सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। इस तस्वीर में सलमान खान अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रहे है। यह तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की बधाई डैडी” इस तस्वीर में सलमान खान अपने भतीजी आयत को गोद लिए नजर आ रहे है।
एक ही फ्रेम में नजर आया खान परिवार
इस तस्वीर पर उनके सलमान खान अपनी भतीजी आयत को गोद लिए खड़े है, सलमा खान, सोहेल खान, अरबाज खान, आहिल, अतुल अग्निहोत्री, अर्पिता, अलविरा और अयान नजर आ रहे हैं। इसके साथ इस फैमिली पिक में अभिनेत्री हेलन भी काफी खुश नजर आ रही है। सलीम खान के सामने रखी टेबल पर दो केक भी दिख रहा है।
फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
यह तस्वीर सामने आते ही सलमान के फैन्स की कमेंट में बधाई शुरू हो गयी। सलमान के कई फैन्स ने उनके पिता को जन्मदिन की बधाई दी , तो कुछ ने इमोजी भेजा। जहां कुछ स्टार किड्स व स्टार सफलता के बाद परिवार से अलग थलग रहने लगे जाते है । वही सुपरस्टार सलमान खान आज भी अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें साझा करते है। हर सुख और दुख में वे अपनी फैमिली के साथ ही नजर आते है।