India Rise Special

क्लास 6 में पढ़ने वाले सक्षम ने दर्ज कार्य वर्ल्‍डवाइड बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम

रोहतक : हरियाणा के रोहतक के क्लास 6 में पढने वाले सक्षम वर्ल्‍डवाइड बुक आफ रिकार्ड(Worldwide Book of Records) में अपना नाम दर्ज करवाया. सक्षम ने ऐसा करके न सिर्फ अपना अपनी फैमिली का बल्कि पुरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. सक्षम साइंस के 118 एलिमेंट्स की आर्वत सारणी यानी पीरियोडिक टेबल को समझने में बच्चों के पसीने छूटे रहते हैं। इतना ही ही नहीं रोहतक के खिड़वाली गांव के रहने वाले छठीं क्लास के छात्र सक्षम हुड्डा(Saksham Hooda) ने पीरियोडिक टेबल को इस तरह दिमाग में बैठा लिया कि उसका नाम वर्ल्‍डवाइड बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है। सक्षम ने एक से लेकर 118 तक एलिमेंट्स को याद किया और एक मिनट सात सेकेंड में सुनारकर रिकार्ड बना दिया। इससे पहला रिकार्ड एक मिनट 20 सेकेंड का है।

ये भी पढ़े :- ऋषिकेश में एक दर्दनाक हादसा आया सामने, पिता के हाथ से फिसली पांच साल की बच्ची गंगा में बही, तलास में जुटी एसडीआरएफ की टीम

दरअसल, विश्व के किसी भी व्यक्ति को वर्ल्‍डवाइड बुक आफ रिकार्ड द्वारा किसी क्षेत्र में एक्सीलेंट काम करने के लिए सम्मानित किया जाता है। रोहतक के सक्षम ने इसमें शामिल होने के लिए आनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई किया था। मुख्यालय में बैठे जजों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सक्षम का टेस्ट लिया।

ये भी पढ़े :- योगी आदित्यनाथ का पांच साल का रोड मैप तैयार, मंत्री दो दिन मैदान में

टेस्ट के दौरान सक्षम ने इतने कम समय में पीरियोडिक टेबल को सिक्वेंस में सुनाकर रिकार्ड कायम कर दिया। जिसके बाद वल्र्डवाइड बुक की तरफ सक्षम का सर्टिफिकेट और मेडल आदि भेजे गए हैं। जिसके बाद सक्षम और उसके परिवार को इस उपलब्धि का पता चला। सक्षम का कहना है कि उसका मकसद गिनीज बुक में नाम करना है।

आखिर क्या होती है पीरियोडिक टेबल

पीरियोडिक टेबल हमें तत्वों के नाम, प्रतीक, परमाणु संख्या और नाभिक की संख्या के साथ-साथ यह प्रोटान, इलेक्ट्रान और न्यूट्रान की संख्या भी बताता है। इसका उपयोग कर तत्वों से संबंधित गुण, प्रकृति और इलेक्ट्रोनिक विन्यास को आसानी से समझा जा सकता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: