
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली इस फिल्म से करने जा रहे डेब्यू
बॉलीवुड में बहुत जल्द अभिनेता सैफ अली खान(Saif Ali Khan) के बड़े बेटे इब्राहिम अली(Ibrahim Ali) कान एंट्री करने वाले हैं। जी हां आपने सही सुना। बॉलीवुड के चर्चित प्रोड्यूसर करण जौहर बहुत जल्द इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिम साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘हृदयम’ के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं।
ये भी पढ़े :-बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, गुजरात की 6000 महिलाओं के साथ किया घूमर
इब्राहिम अली खान को कर सकते हैं लॉन्च खबर है कि करण जौहर ये मानते हैं कि फिल्म ‘हृदयम’ ही इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू के लिए सबसे अच्छा प्रोजेक्ट साबित हो सकता है। पिछले कुछ समय से करण खुद इब्राहिम को हिंदी सिनेमा में लॉन्च करने के लिए एक बढ़िया फिल्म की तलाश कर रहे थे। करण जौहर को लगता है कि इब्राहिम पर ऐसा कैरेक्टर फिट बैठेगा, जो एक स्टूडेंट से एक मैच्योर इंसान बनने तक का सफर तय करता हो। वहीं मलयालम रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘हृदयम’ के ऑरिजनल वर्जन में प्रणव मोहनलाल और कल्याणी प्रियदर्शन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़े :- ‘…मुझे गलत मत समझो’, तेजी से वायरल हो रहा मुसेवाला ये आखिरी वीडियों
तमिल और तेलुगू फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे करण जौहर
इस साल की शुरुआत में खुद सोशल मीडिया पर ये घोषणा की थी कि वह न केवल हिंदी में बल्कि तमिल और तेलुगू में भी फिल्म ‘हृदयम’ का रीमेक बनाएंगे। फिलहाल करण के पास उनके बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत कई प्रोजेक्ट्स हैं। करण ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘योद्धा’ और ‘जुग जुग जीयो’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर ही काम कर रहे हैं। वह आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म को लेकर भी बिजी हैं। यह फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज