
सैफ अली खान मना रहे 51वां जन्मदिन, जानिए कुछ अनकहे किस्से
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज सैफ अली खान के जन्मदिन पर जानते हैं कुछ अनकहे किस्से। आज सैफ के जन्मदिन पर पत्नी करीना कपूर खान ने बर्थ डे पर विश किया है और एक तस्वीर शेयर की है। 1992 में फिल्म परंपरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया। सैफ का फिल्मी करियर उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने कई अलग अलग रोल किए हैं। वह अपनी परफॉर्मेंस से पहचान बनाने में सफल रहे।
परंपरा के सुपरहिट होने के बाद सैफ ने आशिक आवारा, पहचान, इम्तिहान, ये दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म की। ‘आशिक आवारा’ फिल्म के लिए सैफ अली खान को फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट मेल डेब्यू से नवाजा गया। 1992 में सैफ अली खान ‘बेखुदी’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे। इस फिल्म को राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे। सैफ को फिल्म में साइन करने के बाद उनका रवैया डायरेक्टर को अनप्रोफेशनल लगा जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म में सैफ की जगह कमल सदानाह को ले लिया।
सैफ ने अपने करियर में ऐसे कई किरदार निभाए हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। सैफ का ऐसा ही एक रोल फिल्म ‘परिणीता’ में था। इस फिल्म में सैफ ने शेखर का किरदार निभाया, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। सैफ के करियर के लिए साल 2006 में आई ‘ओमकारा’ काफी अहम साबित हुई। सैफ ने इस फिल्म में लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था। लंगड़ा त्यागी के किरदार के लिए आमिर मजबूत दावेदार थे लेकिन सैफ के ऑडिशन देने के बाद विशाल भरद्वाज ने सैफ को इस किरदार के लिए फाइनल कर दिया था।