
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से आज बहुजन कल्याण यात्रा की शुरुआत की गई।
आपको बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया केंद्र में मोदी सरकार की सहयोगी दल है वही अब उत्तर प्रदेश में राजनीति की जड़ को मजबूत करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी। इसी के चलते पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने जानकारी दी कि वह सहारनपुर से बहुजन समाज यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। यह यात्रा प्रदेश के हर जिले से होकर निकलेगी और सभी जगह बड़ी सभाओं का आयोजन होगा।
खास बात यह है कि यहां पर बड़ी सभाओं का आयोजन होगा वहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले मुख्य अतिथि होंगे। गौरतलब है कि आगामी 18 अक्टूबर को राजधानी के रमाबाई अंबेडकर पार्क में होने वाली बहुजन कल्याण महारैली में रामदास अठावले उपस्थित होंगे।
पवन भाई गुप्ता ने बताया कि पार्टी की महारैली में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद और कई नेता शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में दलित वोट बैंक को काटने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने यहां मौका तलाशा है इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी और मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा इन दोनों ने मिलकर दलित वंचित समाज को धोखा देने का कार्य किया है।