
सहारनपुर: सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत पर सीएम योगी ने जताया दु:ख
सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने सहारनपुर में सड़क दुर्घटना
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर दु:ख जताया
- हादसे में दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल
सहारनपुर: जनपद के बेहट क्षेत्र में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा(incident) हो गया, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, खनन से लदे एक डंपर ने यात्रियों से भरी वैन को कुचल दिया। मृतकों में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस(police) ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) ने भी इस हादसे पर दु:ख जताया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को ट्वीट(tweat) करते हुए बताया गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने सहारनपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद सहारनपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 22, 2022
अस्पताल में किसी से मिलकर लौट रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक,देर रात ये हादसा कोतवाली बेहट क्षेत्र में गंदेवड़ के पास हुआ। मिर्जापुर कस्बे के एक ही परिवार के सात लोग सहारनपुर से वापस आ रहे थे। ये सभी लोग एक अस्पताल में किसी से मिलकर वापस घर लौट रहे थे कि अचानक बेहट थाना इलाके के गांव गंदेवड के पास दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर भयंकर हादसा हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर अब छह हो गई है।