दुःखद : एक बेटी की डोली उठी तो दूसरी की अर्थी, घटना ने झकझोर दिया
कानपुर के बिल्हौर में नानामऊ ग्राम पंचायत के कुशहापुरवा गांव में बड़ी बेटी की डोली उठी, तो अगले ही दिन छोटी बेटी की गांव से अर्थी उठी । छोटी बेटी रविवार रात आई बरात के दौरान हुए पथराव में घायल हो गई थी, जिसकी सोमवार शाम मौत हो गई। इस घटना से शादी वाले घर में कोहराम मचा है। पिता ने अपने दो चचेरे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। कुशहापुरवा गांव निवासी मलखान की बड़ी बेटी मुस्कान का विवाह रविवार को था। रात द्वारचार के बाद मलखान के नशे में धुत दो चचेरे भाइयों बृजेश उर्फ छोटू और प्यारेलाल में कोई बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों एक-दूसरे पर पथराव करने लगे, जिससे बरात में अफरातफरी मच गई। झगड़े के दौरान एक ईंट मलखान की छोटी बेटी आठ वर्षीय राखी की छाती पर लगी थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी।
रात में ही घटना की सूचना पुलिस को देकर प्राथमिक उपचार के बाद राखी को घर ले जाया गया था। घर पर बरात टिकी होने और राखी की हालत लगातार बिगड़ने के चलते मलखान और उसके परिजनों ने किसी तरह मुस्कान की विदाई की।
इसके बाद राखी को उपचार के लिए कानपुर ले गए, जहां उस गुडिया ने दम तोड़ दिया। पिता मलखान और मां शांतिदेवी ने बताया कि भगवान ने जाने किस जन्म का बदला लिया है कि सुबह बड़ी बेटी की डोली उठाकर विदाई की और शाम होते-होते छोटी बेटी के शव को कंधा देना पड़ा।
देररात मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद मंगलवार शाम अंतिम संस्कार किया गया।