
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया प्रेरणादायक वीडियो, ये शख्स पैरों से खेलता है कैरम
सचिन ने कहा, "चीजों को संभव बनाने के तरीके खोजने के लिए उनकी प्रेरणा से प्यार है, कुछ ऐसा जो हम सभी उनसे सीख सकते हैं।"
हर किसी के जीवन कोई ना कोई प्रेरणा जरूर होती है, जिसके सहारे वह जिंदगी की मुश्किलों को आसानी से झेल जाते हैं। जीवन में कितनी भी कठिनाई हो उससे पार निकल ही जाते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं, जिनके हाथ ना होते हुए भी वो लोगों को एक आशा दे रहे हैं। उनसे लोगों को प्रेरणा मिल रही है। करोड़ों दिलों की धड़कन और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इस शख्स का वीडियो शेयर किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सचिन अक्सर ऐसे प्रेरणादायक वीडियो शेयर करते रहते हैं। सचिन ने एक पोस्ट में पैरों से कैरम खेलते हुए एक दिव्यांग शख्स का एक छोटा वीडिया शेयर किया है। उन्होंने उस व्यक्ति का परिचय दिया, जिन्हें अपने दोस्तों के साथ एक कमरे में कैरम खेलते हुए देखा गया था।
सचिन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “यहां हर्षद गोथंकर हैं, जिन्होंने अपने आदर्श वाक्य के रूप में आई-एम-पॉसिबल को चुना है। असंभव और संभव के बीच का अंतर किसी के दृढ़ संकल्प में निहित है।” हर्षद गोथंकर की तारीफ करते हुए, सचिन ने कहा, “चीजों को संभव बनाने के तरीके खोजने के लिए उनकी प्रेरणा से प्यार है, कुछ ऐसा जो हम सभी उनसे सीख सकते हैं।”
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में हर्षद अपने पैरों से कैरम खेल रहे हैं। लोग हर्षद की तारीफ कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
देखें वीडियो
https://twitter.com/sachin_rt/status/1419597276465434627
यह भी पढ़ें- बसवराज बोम्मई आज प्रधानमंत्री से करेंगें मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा