![रूस](/wp-content/uploads/2021/08/5sm0ooko_russia-army-plane-crash_625x300_18_August_21.webp)
रूस का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर रूस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का है। सोशल मीडिया पर हंसी मजाक के साथ ऐसे भी वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार ये वायरल वीडियो लोगों को खुशी देने के साथ खौफ और डर भी दे जाते हैं। वायरल वीडियो में एक एयरक्राफ्ट जब हवा में उड़ान भर रहा था।
इसी दौरान एयरक्राफ्ट के पंख में आग लग गई और देखते ही देखते विमान आग की लपटों से घिर गया। आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रुपिन अक्सर ही ऐसे वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस हादसे की पुष्टि ए यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने की है। कंपनी के बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुर्घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं।
https://twitter.com/rupin1992/status/1427832119342952453
इस विमान में तीन क्रू मेंबर भी मौजूद थे। बता दें कि यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन IL-112V की टेस्टिंग पुराने एंटोनोव AN-26 के विकल्प के तौर पर कर रहा है। वायरल वीडियो में विमान हवा में उड़ान भर रहा है और तभी विमान के एक पंख में आग लग जाती है और देखते ही देखते पूरा विमान जल जाता है। जैसे ही विमान का पायलट लैंडिंग कराने लगता है। वैसे ही लैंडिंग के दौरान ही विमान क्रैश हो जाता है।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सिलेब्रिटी ने अफगानिस्तान के हालातों पर बोले तीखे बोल, जानिए किसने क्या कहा