
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए तीसरे विश्व युद्ध की आहट के बीच रूस के राष्ट्रपति ने आखिरकार युक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर ही दिया है। स्क्रीन पर हमले के बाद नाटो के द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में रूस पर कठोर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पुतिन ने गुरुवार को सुबह रूसी टेलीविजन पर एक बयान दिया। टेलीविजन पर बयान देते हुए पुतिन ने कहा कि हम यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर रहे हैं जिसका मकसद डिमिलिटराइजेशन है। हमारा मकसद पूरे यूक्रेन को हथियाना नहीं है। इतना ही नहीं एक टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान पुतिन ने अमेरिका के साथ-साथ नाटकों की धमकी दी उन्होंने कहा कि हमारे ऑपरेशन में दखल देने वालों को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुतिन के इस बयान के बाद यूक्रेन की राजधानी की उनके पास कई धमाके सुने गए हैं इसके अलावा विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में भी धमकाने की खबरें लगातार सामने आ रही है।
आपको बता दें कि पुतिन ने कहा कि जो भी यूक्रेन और रूस के बीच में दखल देने की कोशिश करेगा हमारे लोग और हमारे देश को डराने की कोशिश की तो वह जान लेकिन उस तुरंत इसका जवाब देगा और उन्हें ऐसा अंजाम भुगतना होगा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा। पुतिन ने कहा कि हम किसी तरह के भी हालात से निपटने के लिए तैयार है।