Russia Ukraine War : पीएम मोदी आज करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात
रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है। आज पूरे 12 दिन हो गए हैं जंग होते हुए, लेकिन अबतक दोनों देशों में से किसी ने भी पीछे हटने का नाम नहीं लिया है। युद्ध का दौरान दोनों देशों के बीच दो बार बातचीत का दौर चला लेकिन कुछ भी परिणाम नहीं निकल पाया।
इस बीच भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ आज खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बात करेंगे। बता दें कि इससे पहले यूक्रेन ने पीएम मोदी से मदद की अपील भी की थी। यह पहली मर्तबा है जब जंग शुरू होने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से भारत के पीएम मोदी बात करेंगे।
शायद युद्ध रोक जाए
आज पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे। इस दौरान ऐसा माना जा रहा है कि जेलेंस्की से बीतचीत से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी के साथ युद्ध कैसे रोका जाए इस बारे में भी दोनों शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है।
रूस ने यूक्रेन को किया तबाह
रूसी सेना यूक्रेन की ओर तेजी से बढ़ रही है। रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर कब्जा भी कर लिया है। यूक्रेन के आम लोग इस युद्ध में जान गंवा रहे हैं।
इजराइल के पीएम ने क्या कहा
इस दौरान सभी देशों की नजर यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध पर है। ऐसे में इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन संकट का कूटनीतिक समाधान तलाशने में सहायता जारी रखेगा, भले ही उसके इस प्रयास के सफल होने की संभावना बहुत कम हो।