Russia Ukraine War : बिहार में यूक्रेन से लौटे 750 छात्र
बिहार। बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन गंगा के चलते यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी हुई है। रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे अब तक 750 से अधिक छात्र बिहार के 38 जिलों में अपने-अपने घर लौट चुके हैं। ऑपरेशन गंगा की चलती उड़ानों से दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डों पर पहुंच रहे हैं। पटना हवाई अड्डे की उनकी यात्रा का खर्च बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार वहन कर रही है।
बिहार सरकार द्वारा व्यवस्था की गई कारों से उन्हें उनके संबंधित स्थान तक पहुंचाया जाता है। हालांकि, कुछ मामलों में छात्रों के माता-पिता उन्हें अपने वाहनों से घर ले गए। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 756 छात्र बिहार पहुंच चुके हैं।
पटना जिले में सबसे अधिक 116 छात्र लौटे हैं, इसके बाद पूर्वी चंपारण (60), गया और सीतामढ़ी (39-39), नालंदा (32) और मुजफ्फरपुर (30) का स्थान है। छात्रों की वापसी यात्रा 27 फरवरी को शुरू हुई, जब जद (यू) के एक विधायक की बेटी सहित 23 छात्र राज्य लौटे।